राजनांदगांव

मधुसूदन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शिक्षकों की पदस्थापना की रखी मांग
23-Jun-2022 5:38 PM
मधुसूदन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शिक्षकों की पदस्थापना की रखी मांग

मोरकुटुम्ब शाला में पदस्थ शिक्षक को यथावत रखने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 23 जून।
छुरिया ब्लॉक के मोरकुटुम्ब शाला में पदस्थ एक शिक्षक की पदस्थापना यथावत रखने और अन्य संकाय के शिक्षकों की नियमित पदस्थापना की मांग को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रशासन से मांग की है। एडीएम सीएल मारकंडेय के समक्ष भाजपा अध्यक्ष और ग्रामीणों ने शिक्षकों की कमी के चलते हो रही समस्या से प्रशासन को अवगत कराया। वहीं शाला में अध्यापन व्यवस्था के तहत पदस्थ किए गए विवेक पाटिल को मूल शाला में पदस्थ करने की भी मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि हाईस्कूल मोरकुटुम्ब में  शिक्षकों की कमी होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा का लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि दो ही शिक्षक की पहले पदस्थपना हुई थी। जिससे स्कूल  में अध्यापन हो रहा था। शिक्षकों की कमी के चलते अध्यापन कार्य में व्यवधान खड़ा हो रहा है। गांव के सरपंच से लेकर अन्य ग्रामीणों ने लिखित में आवेदन देकर शैक्षणिक समस्याओं का समाधान करने की मांग रखी।
 


अन्य पोस्ट