राजनांदगांव

बस के इंतजार में कोचिया पकड़ाया
12-Jun-2022 2:36 PM
बस के इंतजार में कोचिया पकड़ाया

30 पौवा बरामद, भेजा गया जेल

राजनांदगांव, 12 जून। जिले की पुलिस ने अवैध शराब कोचियों पर लगातार कार्रवाई का अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में खैरागढ़ क्षेत्र में पुलिस ने एक शराब कोचिया को पकडकऱ कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थाना प्रभारी निलेश पांडेय के नेतृत्व में अवैध शराब कोचिया के विरुद्ध टीम बनाकर 10 जून को शाम लगभग 17.30 बजे एक पेट्रोल पंप के पास धरमपुरा में दबिश दी गई। आरोपी संतोष पाल 45 वर्ष को अधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब नीले रंग के थैला में रखकर परिवहन एवं बिक्री के लिए ले जाने बस का इंतजार कर रहा था, जो अपने पास रखे 30 पौवा देशी प्लेन मदिरा सील बंद कीमती 2400 रुपए को जब्त कर आरोपी को हिरासत में लेकर शराब रखने के संबंध में वैध लाईसेंस की मांग की गई। इस पर आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लाईसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट का पाए जाने पर खैरागढ़ थाना में अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में सउनि मयाराम नेताम, आरक्षक अख्तर मिर्जा, आरक्षक कांता कुसरे की अहम भूमिका रही।


16 पौवा अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ाया
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलकीश खान के कुशल नेतृत्व में 10 जून को मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामप्रसाद जालबांधा को अवैध शराब विक्रय करते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे 16 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट