राजनांदगांव

पत्नी-प्रेमी और बुआ गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जून। डोंगरगढ़ शहर के नजदीक चिद्दो रेल्वे क्रॉसिंग पर सप्ताहभर पहले ट्रेन के सामने कूदकर जान देने वाले रेल्वेकर्मी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने पत्नी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में पत्नी के अलावा उसका प्रेमी और बुआ भी है। पुलिस ने प्रताडऩा के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 6 मार्च को एक व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस ने शव की शिनाख्त रेल्वे कर्मचारी तीरथ यादव के रूप में की और मामले की जांच शुरू की। जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज करते आगे की कार्रवाई डोंगरगढ़ पुलिस को सौंप दी। पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी सपना यादव का राजा फूले नामक एक युवक से अवैध संबंध है। इसी बात को लेकर पति अक्सर तनाव में रहता था और इस मामले में पत्नी की बुआ भी दोनों को संरक्षण दे रही थी। पारिवारिक तनाव के कारण रेल्वे कर्मी ने आत्महत्या का रूख किया।
पुलिस ने मामले में तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। डोंगरगढ़ थाना प्रभारी भरत बरेठ ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि पुख्ता साक्ष्य के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है। खुदकुशी के लिए उकसाने के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।