राजनांदगांव

कन्या शाला को यथावत रखने धरना-प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
11-Jun-2022 3:32 PM
कन्या शाला को यथावत रखने धरना-प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 11 जून।
नए शिक्षा सत्र में शासकीय कन्या उ.मा.शाला को बंद किए जाने का मुद्दा सडक़ पर आ गया है। नगर विकास संघर्ष मोर्चा के बैनर तले नगरवासियों ने स्कूल शिक्षा विभाग के निर्णय के विरोध में कन्या उ.मा.शाला के सामने शासन व प्रशासन के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर छात्राओं के हित में शाला को यथावत रखने की मांग की।

तहसीलदार प्रीति लारोकर ने कहा कि शासकीय कन्या उ.मा.शाला को प्रारंभ रखने की मांग को लेकर नगर विकास संघर्ष मोर्चा द्वारा धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।
नवीन शैक्षणिक सत्र शुरू होने में 4 दिन शेष है। ऐसे में तीन दशकों से संचालित शा.कन्या.उ.मा. शाला को बंद किए जाने से स्कूल शिक्षा विभाग के निर्णय का विरोध नगर सहित आसपास के गांव में शुरू हो गया है। नगरवासियों ने नगर विकास संघर्ष मोर्चा का गठन कर शाला को बंद किए जाने के निर्णय के खिलाफ सडक़ पर उतर गए हैं।

शाला के सामने नगर विकास संघर्ष मोर्चा के बैनर तले नागरिकों ने छग शासन के विरोध में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन में शिवसेना के जिलाध्यक्ष दिनेश ताम्रकार, गुलाब गोस्वामी, श्यामादेवी निवरे, श्रीमती कमलेश सारस्वत, गायत्री सिंह, मोहन जैन, हेमेन्द्र देवागंन, अविनाश त्रिपाठी, देवनारायण कुंभकार, भारतभूषण ठाकुर आदि शामिल थे।

विधायक ने सीएम व शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र
खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने छात्राओं व नगरवासियों के हित में शासकीय कन्या उ.मा. शाला को बंद नहीं करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम को पत्र लिखा है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा प्रवास जनचौपाल के दौरान सीधे चर्चा कर नगर के हित में कन्या उ.मा.शाला को यथावत रखने की मांग की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट