राजनांदगांव

केंद्रीय योजनाओं की हकीकत जानने मंत्री वर्मा ने ली अफसरों की बैठक
10-Jun-2022 1:56 PM
केंद्रीय योजनाओं की हकीकत जानने मंत्री वर्मा ने ली अफसरों की बैठक

जनजीवन मिशन के पूर्ण गांव में पहुंचे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून।
केंद्रीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री ने जिले के अफसरों के साथ लंबी बैठक की। दो दिवसीय दौरे पर आए मंत्री वर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा जिले में चलाए जा रहे योजनाओं की मौजूदा स्थिति को लेकर अफसरों से जानकारी ली। खासतौर पर जलजीवन मिशन की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री ने धरातल में जाकर हकीकत जानने का प्रयास किया।

32 गांव में जलजीवन मिशन के तहत स्वच्छ पानी ग्रामीणों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि योजनाओं को पूर्ण करने में किसी भी तरह से आर्थिक समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि जलजीवन मिशन एक ऐसी केंद्र की योजना है। जिसमें हर व्यक्ति को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले जिला कलेक्टोरेट में सांसद संतोष पांडेय, महापौर हेमा देशमुख, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह और कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की उपस्थिति में अधिकारियों के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री ने योजनाओं की समीक्षा की। जिले के प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री का स्व-सहायता समूहों और अन्य योजनाओं के हितग्राहियों से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।
श्री वर्मा ने बैठक के बाद मीडिया से कहा कि योजनाओं की समीक्षा की गई है। जलजीवन मिशन के तहत पूर्ण हुए गांवों में जाकर वह प्रत्यक्ष जानकारी लेंगे।


अन्य पोस्ट