राजनांदगांव

पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को दबोचा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून। शहर के रेल्वे स्टेशन में निर्माण कार्य में लगी एक हाईवा को लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने वारदात के कुछ घंटों के भीतर धरदबोचा है। घटना यह है कि हाईवा चालक को बंधक बनाकर 4 आरोपी खैरागढ़ के नजदीक बढ़ईटोला तक ले गए और चालक को उतारकर हाईवा अपने कब्जे में लेकर फरार हो गए। इस मामले की शिकायत होते ही पुलिस हरकत में आई।
कोतवाली पुलिस ने चालक चेतनलाल वर्मा की शिकायत पर आरोपियों की खोजबीन शुरू की। पूरा मामला फिल्मी स्टाईल से कम नहीं है। गिरवर साहू 32 वर्ष, जितेन्द्र जोगेवार 62 वर्ष, पुरूषोत्तम यादव 30 साल एवं राजु भट्ट 33 साल ने भोजन करने जा रहे हाईवा चालक के सामने कार को रोक दिया और उसे बलातपूर्वक अपने साथ ले गए। स्थानीय रामदरबार मंदिर से होते हुए आरोपी गाड़ी को खैरागढ़ के पास स्थित बढ़ईटोला तक ले गए। डरा-धमकाकर चालक को उतार दिया और हाईवा समेत सभी फरार हो गए।
पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी के जरिये जांच शुरू की और संदिग्ध लोगों की पहचान हुई। पुलिस ने चारो आरोपियों को अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया। आरोपी लूट की नियत से ही पहुंचे और घटना में प्रयुक्त सफेद कार को भी पुलिस ने जब्त किया है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।