राजनांदगांव

गायत्री मंदिर में गंगा-दशहरा पर अखंड जाप
09-Jun-2022 2:00 PM
गायत्री मंदिर में गंगा-दशहरा पर अखंड जाप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून।
गायत्री मंदिर में गंगा दशहरा पर अखंड जाप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर के आचार्यों द्वारा यज्ञ व अखंड जाप किया गया। वहीं कल शुक्रवार को तीन कुंडीय जाप किया जाएगा।  स्थानीय गायत्री मंदिर में गंगा-दशहरा अखंड जाप में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। गंगा-दशहरा का हिन्दू धर्म में बड़ा महत्व है।  मां गायत्री के अनुयायियों और भक्तों में यज्ञ में आहुति डाली। वहीं आचार्यों ने गंगा-दशहरा की महत्ता पर अपनी ज्ञानवर्धक उद्बोधन दिया।

 


अन्य पोस्ट