राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून। कृषक चौपाल कार्यक्रम की कड़ी में सोमवार को सेवा सहकारी समिति चारभाठा, कनेरी, बागरेकसा, मडियान व ठाकुरटोला में किसानों के बीच जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाज खान पहुंचे।
अध्यक्ष नवाज ने कहा कि भूपेश सरकार की योजनाओं से प्रदेश के किसान खुश हैं, क्योंकि देश की यह पहली सरकार है, जो धान के अलावा अन्य फसलों की सरकारी खरीदी कर रही है। किसानों के अलावा भूमिहीन मजदूरों, गोधन योजना से गोपालकों को सीधा लाभ उनके खाते में मिल रहा है। मैं कृषक चौपाल के माध्यम से सीधे किसानों से रूबरू हो रहा हूं तो चर्चा में किसान सरकार की सभी योजनाओं की तारीफ कर रहे हैं। भूपेश बघेल जिस दिन मुख्यमंत्री बनें, उसी दिन से छत्तीसगढ़ के किसानों के अच्छे दिन शुरू हो गए। चुनाव से पहले जो वादे किए गए थे, वह सब पूरे हुए है, क्योंकि किसान कभी झूठ नहीं बोलता। खरीदी के बाद अंतर की पहली किस्त किसानों के खाते में जारी हो गई है। राजनांदगांव जिले में 125 करोड़ रुपए आवंटित हुआ है।
खाद की समस्या के लिए केंद्र जिम्मेदार
नवाज ने कहा कि केंद्र सरकार छग के साथ दोहरा व्यवहार कर रही है। राज्य को परेशान करने के लिए डिमांड के मुताबिक खाद आबंटित नहीं किया जा रहा है, इसलिए सोसायटियों में खाद समय पर नहीं पहुंच पाया है, लेकिन मैं आश्वस्त करता हूं कि सप्ताहभर में सभी सोसायटियों में खाद पहुंच जाएगा। उन्होंने बिना भेदभाव के सभी किसानों को खाद वितरण करने के निर्देश दिए।
अफसरों की बैठक लेकर निर्देशित किया गया है कि पहले प्राथमिकता किसानों को दें। छग में खाद के लिए सीएम स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रत्येक सोसायटी में खाद की डिमांड की जानकारी भी लिया तथा अध्यक्ष ने किसानों की मांग बागरेकसा, चारभाठा और ठाकुरटोला सेवा सहकारी समितियों में 25-25 लाख के खाद गोदाम और कार्यालय भवन की घोषणा की।