राजनांदगांव

सीईओ ने किया वन स्टॉप फैसलिटी सेंटर का शुभारंभ
07-Jun-2022 2:53 PM
सीईओ ने किया वन स्टॉप फैसलिटी सेंटर का शुभारंभ

योजना के लिए 3 विकासखंड चयनित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून।
जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने सोमवार को कौशल विकास कार्यालय में वन स्टॉप फैसलिटी सेंटर का शुभारंभ किया।
सीईओ चंद्राकर ने कहा कि इस योजना से महिला स्वसहायता समूह को लाभ मिलेगा। इस योजना के लिए 3 विकासखंड राजनांदगांव, डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़ चयनित किया गया है। समूह की महिलाओं को व्यवसाय करने प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। इसके लिए बैंक एवं उद्योग से समन्वय करते प्रशिक्षण दिलवाएं। जिले के स्वसहायता समूह की महिलाएं बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं और वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण करते 20 करोड़ रुपए का व्यवसाय कर उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस योजना से एक प्लेटफार्म मिलने पर इसका सुखद परिणाम मिलेगा।

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के साथ ही आजीविका संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं सुदृढ हो तो परिवर्तन दिखाई देता है। इस योजना का लाभ उठाते बेहतरीन कार्य करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ ने बेस्ट प्रोफार्मिंग एचीवमेंट के लिए पार्वती को सम्मानित किया।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के डीपीएम उमेश तिवारी ने कहा कि इस योजना के माध्यम से लघु उद्यमियों को जोड़ा जा रहा है और उन्हें उद्यम के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर सर्व डीपीएम एवं बीपीएम सुशील श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट