राजनांदगांव

झूठे केस में फंसाने की धमकी पर मांगा 5 लाख
07-Jun-2022 1:53 PM
झूठे केस में फंसाने की धमकी पर मांगा 5 लाख

युवक की शिकायत पर महिला गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून।
झूठे केस में फंसाने के एवज में एक महिला द्वारा 5 लाख रुपए की मांग करने के मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद कार्रवाइ की है। महिला पर एक युवक को धमकाने और 5 लाख रुपए मांगने का आरोप है।
बसंतपुर पुलिस ने चौखडिय़ापारा के युवक शिव कुमार यदु की शिकायत पर अटल आवास पेंड्री निवासी सिमरन खान को गिरफ्तार किया है। महिला ने शिकायतकर्ता से झूठी शिकायत करने की धमकी दी थी। इसके एवज में रकम की मांग की गई थी। पुलिस ने महिला पर परिवार को भी जान से खत्म करने की धमकी देने का आरोप में भी धारा लगाया है।


अन्य पोस्ट