राजनांदगांव
फुलकोड़ो के सदस्यों ने किया पौधारोपण
06-Jun-2022 9:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 6 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर राजीव युवा मितान क्लब फुलकोड़ो के सदस्यों ने पौधरोपण किया। जिसमे करंज, पीपल, गुलमोहर, नीम पौधे का तालाब किनारे रोपण कर ट्री गार्ड लगाया गया एवं हमेशा उनका संरक्षण की जिम्मेदारी ली गई है।
युवा मितान क्लब के सदस्यों ने जिम्मेदारी से पौधारोपण किया एवं गांव को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु बिखरे प्लास्टिक को एकत्रित किया गया। पौधारोपण में जनपद अध्यक्ष मानपुर दनेश शाह मंडावी, युवा मितान क्लब फुलकोड़ो के अध्यक्ष देवानंद कौशिक, सरपंच पिलेश्वरी उसारे, सचिव जयंती टेकाम, मितान क्लब के सचिव लोकेश चौडिया, कोषाध्यक्ष चिन्तेश अमिला व ओमकार कोमरे, मुकेश चौडिय़ा एवं सदस्यगण, कृषि विभाग से गोविंद धुर्वे, बिहान विभाग के समन्वयक चंदन सिंह सहित गांव के ठाकुर, एवं वृद्धजन उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे