राजनांदगांव

जन चौपाल से लोगों में उत्साह, पांचवें दिन मिले 291 आवेदन
06-Jun-2022 7:58 PM
जन चौपाल से लोगों में उत्साह,  पांचवें दिन मिले 291 आवेदन

पर्यावरण बचाने पौधे लगाने मेयर की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जून।
वार्डों में वार्डवासियों की समस्याओं का समाधान करने नगर निगम तुहर द्वार के तहत निगम द्वारा वार्डों में जन चौपाल लगाया जा रहा है। चौपाल में वार्डवासी अपनी समस्या एवं काम के लिए आवेदन कर रहे हैं। 

पांच जून को वार्ड नं. 4, 5 व 6 के लिए सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक चिखली स्कूल में आयोजित जन चौपाल में महापौर हेमा देशमुख, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी समेत अन्य पार्षदों व जनप्रतिनिधियों ने वार्डवासियों की समस्याओं से संबंधित आवेदन प्र्राप्त किए। चौपाल में वार्ड नं. 5 चिखली के वार्डवासियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर औषधीय पौधे के गमले देकर जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया। 

चौपाल में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप वार्डवासियों की समस्या का समाधान करने वार्डों मेें जन चौपाल लगाया जा रहा है। 5 जून को वार्ड नं. 4, 5 व 6 के लिए चिखली स्कूल में आयोजित जन चौपाल में वार्डवासियों से रूबरू होकर उनकी मांगों व समस्याएं सुनी और प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 

चौपाल में उपस्थितजनों से पौधरोपण करने की अपील करते महापौर ने कहा कि आज विश्व में सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण बचाने की है। आज के इस घनी आबादी वाले युग में नगर बसाने पेड़-पौधे बेरहमी के काटे जा रहे हैं और लगाए नहीं जा रहेे हैं। जिसका परिणाम यह हो रहा है कि पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया है। जिससे कम वर्षा हो रही है। इसे ध्यान में रखते हम सबको पेड़ लगाना है। इसके लिए आज हम सब संकल्प ले कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर एवं आसपास खुले स्थानों पर पौधरोपण कर उसकी रक्षा करेंगे।

निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि चौपाल में चौथेे दिन तक 11 वार्ड में 667 आवेदन प्राप्त हुए और 5वें दिन 5 जून को चिखली स्कूल में आयोजित जन चौपाल में राशन कार्ड के 31, निराश्रित पेंशन के 14, प्रधानमंत्री आवास के 59, जन्म मृत्यु के 1, प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई के 1, विद्युत के 15, जल के 24, राजस्व के 1 एवं नजूल संबंधी 113 आवेदन आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा निर्माण कार्य संबंधी 32 आवदेन इस प्रकार कुल 291 आवेदन प्राप्त हुए। जिसका निराकरण संबंधित विभाग को 2 दिवस के भीतर करने के निर्देश दिए।
 


अन्य पोस्ट