राजनांदगांव

राजनांदगांव, 6 जून। राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से युवा सामाजिक सरोकार से जुड़े हंै। युवाओं में समाज के प्रति अपने दायित्वों के लिए जागरूकता आई है। चारभांठा के युवा मितान क्लब के सदस्यों ने नवाचार करते हुए सूचना खिडक़ी बनाई है, जहां ग्रामवासियों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। महत्वपूर्ण सूचना एवं योजनाओं के संबंध में ग्रामवासियों को जागरूक करते बताया जा रहा है। राजीव युवा मितान क्लब चारभांठा द्वारा ग्रामीण समुदाय, महिला स्वसहायता समूह तथा पंचायत परिवार के साथ गांव के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों के अलावा पेयजल स्रोत, तालाब, नाली जैसे स्थानों पर टोली बनाकर साफ-सफाई की गई है। अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब चारभांठा गोविंद साहू ने बताया कि क्लब द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि सूचना खिडक़ी के माध्यम से जनसामान्य को गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना सहित विभिन्न योजनाओं तथा रोजगार, लू से सावधानी, विभिन्न जागरूकता से संबंधित जानकारी दी जा रही है।