राजनांदगांव

फलदार पेड़ों से महिलाओं को होगा आर्थिक लाभ
05-Jun-2022 3:26 PM
फलदार पेड़ों से महिलाओं को होगा आर्थिक लाभ

राजनांदगांव, 5 जून। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने की दिशा में शासन द्वारा की गई महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के तहत जिले में व्यापक रूप से पौधरोपण किया जा रहा है। विभिन्न ग्राम पंचायतों में आम, अमरूद, जाम, कटहल, नारियल, काजू, जामुन, शहतूत, सीताफल, नीबू के पौधे लगाए जा रहे हैं। वहीं छायादार बरगद, पीपल, नीम, कदम के पौधे भी लगाए जा रहे हैं। यह बगिया जब फलेगी-फुलेगी तब इसके सुखद परिणाम मिलेंगे।

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना अंतर्गत अंजोरा व इंदावानी में फलदार व छायादार वृक्ष लगाए गए हैं। जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी महिला स्वसहायता समूह को दी गई है। जिससे फलदार वृक्षों से समूह की महिलाओं को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। अंजोरा में पुरखा के सुरता के नाम से कुल 10 एकड़ में 2000 पौधे एवं ग्राम इंदावानी 6.5 एकड़ में 1200 पौधे ग्रामवासियों ने लगाए है।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर योजना के अंतर्गत बोइरडीह में 6 एकड़ में 1000, बघेरा में 5 एकड़ 1000 पौधे, मोखला में 3 एकड़ 600 पौधे 5 जून से लगाया जाना शुरू किया जाएगा।


अन्य पोस्ट