राजनांदगांव
चौथे दिन मिले 267 आवेदन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून। नगर निगम तुहर द्वार के तहत आम नागरिकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने एवं उनकी समस्याओं का वार्डों में ही निराकरण करने नगर निगम द्वारा 4 जून को वार्ड नं. 11, 12 व 13 के लिए बापू प्राथमिक शाला में जनचौपाल का आयोजन किया गया।
जन चौपाल में वार्डवासियों की भीड़ उमड़ रही है और उनके द्वारा अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिया जा रहा है। जन चौपाल में महापौर हेमा सुदेश देशमुख सहित निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी समेत अन्य पार्षदों ने वार्डवासियों की समस्या सुन समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए।
जन चौपाल में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा हर जिले में जाकर नागरिकों की समस्या का निराकरण कर रहे हैं। उसी तर्ज पर नगर निगम द्वारा जन चौपाल के माध्यम से वार्डों में जाकर वार्डवासियो से रूबरू होकर उनकी समस्या का समाधान करने जन चौपाल लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में 4 जून को वार्ड नं. 11, 12 व 13 के लिए बापू प्राथमिक शाला में आयोजित जन चौपाल में वार्डवासियों से रूबरू होकर वार्डवासियों की मांगे एवं उनकी समस्या सुनी गयी व राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, जन्म-मृत्यु, विवाह, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास के प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई, विद्युत, पानी की समस्या एवं भवन अनुज्ञा के प्रकरणों आवेदन लिए गए एवं निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंन बताया कि स्टेशनपारा गली नं. 03 के विद्युत पोल में लाईट बंद की शिकायत पर लाईट तुरंत रिपेरिंग किया गया।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि जन चौपाल में तीन दिन में 8 वार्ड में 397 आवेदन प्राप्त हुए और चौथे दिन 4 जून को बापू प्राथमिक शाला स्टेशन पारा में दो घंटे में वार्ड नं. 11, 12 व 13 के लिए आयोजित जन चौपाल में राशन कार्ड के 13, निराश्रित पेंशन के 4, प्रधानमंत्री आवास के 28, जन्म मृत्यु के 1, प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई के 5, विद्युत के 11, जल के 10 एवं नजूल संबंधी 164 आवेदन एवं अन्य 06 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा निर्माण कार्य संबंधी 25 आवदेन इस प्रकार कुल 267 आवेदन प्राप्त हुए। जिसका निराकरण संबंधित विभाग को 02 दिवस के भीतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि लाईट बंद की शिकायत का त्वरित निराकरण किया गया। इसके अलावा जन चौपाल में वार्ड में मेडिकल मोबाईल यूनिट द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जन चौपाल में वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर आयोजन को बेहतर बता रहे है।


