राजनांदगांव
ग्रापं स्तर पर आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
05-Jun-2022 2:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 5 जून। भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय से प्राप्त निर्देश अनुसार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर किए जाने वाले गतिविधियों के लिए समय सारिणी जारी किया गया है। इसके अनुसार 1 से 21 जून तक ग्राम पंचायत, विकासखंड स्तर एवं जिला स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर स्वसहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से योग से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। महिला स्वसहायता समूह एवं संबंधित अन्य समूह द्वारा योग प्रदर्शन किया जाएगा। आयोजन के संबंध में फोटोग्राफ्स राज्य कार्यालय के ई-मेल पर प्रेषित किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


