राजनांदगांव
डीएफओ सलमा फारूखी के नेतृत्व में जिलेभर में विविध आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को समूचे जिले में प्राकृतिक महत्ता का संदेश लिए विविध आयोजन हुए। डीएफओ सलमा फारूखी के नेतृत्व में वन अमले ने अनुभागों में जनजागरूक कार्यक्रम के तहत लोगों से प्रकृति के संरक्षण और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का आह्वान किया। पिछले कुछ सालों से बढ़ते तापमान से निपटने के लिए वन अमला वृक्षारोपण पर जोर दे रहा है।
आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जागरूकता के उद्देश्य से साइकिल रेस का आयोजन किया गया। वहीं राजनीतिक और गैर राजनीतिक प्रमुखों की मौजूदगी में पौधे भी रोपे गए। राजनांदगांव वन मंडल के अधीन क्षेत्रों में आज सुबह से ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और वन अधिकारियों ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया।
इसी कड़ी में राजनांदगांव एसपी संतोष सिंह, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर और अन्य अफसरों ने वृक्षारोपण के जरिये प्रकृति की सौंदर्यता और उसके महत्व को लेकर अपने विचार साझा किए। डीएफओ सलमा फारूखी ने वन मंडल क्षेत्र में एसडीओ, रेंजर, डिप्टी रेंजर और वनरक्षकों को पर्यावरण दिवस पर आयोजन का निर्देश दिया था। मोहला-मानपुर क्षेत्र में वन के प्रति लगाव रखने वाले बाशिंदों ने बकायदा शपथ लेकर वनों को बचाने का संकल्प लिया।


