राजनांदगांव

रिसर्च एवं प्रोजेक्ट विकास समिति की बैठक
04-Jun-2022 6:05 PM
रिसर्च एवं प्रोजेक्ट विकास समिति की बैठक

राजनांदगांव, 4 जून। शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रिसर्च एवं प्रोजेक्ट विकास समिति की महत्वपूर्ण बैठक गत् दिनों प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में महाविद्यालय में शोध एवं अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

प्राचार्य टांडेकर ने आगामी सत्र में शोध व अनुसंधान कार्य को प्रोन्नत करने हेतु महाविद्यालय के द्वारा उठाए जाने वाले क्रांतिकारी कदमों की जानकारी दी। रिसर्च एवं प्रोजेक्ट समिति के संयोजक डॉ. डीपी कुर्रे ने बैठक में यह जानकारी दी कि रिसर्च एवं प्रोजेक्ट नए शोधार्थियों, नव-नियुक्त प्राध्यापकों एवं अतिथि व्याख्याताओं के लिए ’ रिसर्च मेथ्डोलॉजी’ विषय पर सेमीनार व कार्यशाला आगामी सितम्बर एवं अक्टूबर में आयोजित की जाएगी।

इस सेमीनार का उद्देश्य नए शोधार्थियों एवं अतिथि व्याख्याताओं को शोध कार्य हेतु अभिप्रेरित करना तथा शोध कार्य की जटिलताओं से अवगत् कराना है। बैठक में रिसर्च व प्रोजेक्ट समिति के सदस्य डॉ. केएन प्रसाद, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह आदि उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने किया।


अन्य पोस्ट