राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जून। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने गुरुवार को भ्रमण के दौरान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंगे्रजी माध्यम विद्यालय छुईखदान का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने क्लास रूम, प्रायोगिक कक्ष, लाइब्रेरी सहित शिक्षक व प्राचार्य कक्ष का मुआयना किया। कलेक्टर ने शिक्षकों से कहा कि शासन द्वारा बेहतर स्कूल का निर्माण कराया गया है। अब आप सबकी महती जिम्मेदारी है कि उत्कृष्टता के साथ अध्यापन कार्य संचालित करें। कलेक्टर ने नए सत्र आगमन को ध्यान में रखते सभी विषयों पर ध्यान देते विद्यार्थियों को अध्यापन कराने कहा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में यहां आकर्षक भवन व क्लासरूम, सुविधाजनक फर्नीचर की व्यवस्था की गई है। सभी कक्षाओं में प्रोजेक्टर लगाया गया है । प्रोजेक्टर के माध्यम से अध्ययन करने से विद्यार्थी किसी विषय के बारीकियों को आसानी से पढ़ समझ सकेंगे। साथ ही साथ ही ई-क्लासरूम के माध्यम से विषय विशेषज्ञों से जुडक़र शिक्षा अध्ययन करने में मदद मिलेगी। कलेक्टर बेहतर शाला संचालन के लिए जरूरी सुझाव व मार्गदर्शन दिए।
कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान गंडई नवापारा में खड़े मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के वाहन को देखकर अपनी गाड़ी को रूकवा कर ड्यूटी में लगे चिकित्सकों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने छुईखदान स्थित हथकरघा की दुकान पहुंचकर यहां रखे गए प्रोडक्ट को देखा। कलेक्टर ने कहा कि हथकरघा द्वारा निर्मित उत्पाद काफी अच्छे होते हैं। दुकान संचालक से उन्होंने खरीदी बिक्री की जानकारी ली। कलेक्टर ने गंडई में नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन का निरीक्षण किया।
उन्होंने यहां उपलब्ध सुविधा को देखा। उन्होंने कहा कि नवीन भवन बनने से तहसील कार्यालय में आने-जाने वाले लोगों के साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों को एक सर्वसुविधायुक्त भवन का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, ओएसडी जगदीश सोनकर, एसडीएम गिरीश रामटेके, जनपद सीईओ तरूण देशमुख सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
----