राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जून। आईबी ग्रुप के कार्यपालक निदेशक अंजुम अल्वी के मार्गदर्शन में गत् दिनों ग्राम अर्जुनी में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 95 किशोरी बालिकाएं एवं महिलाएं शामिल रहीं।
कार्यक्रम का संचालन करते बी. वर्षा गनवीर ने बताया कि मासिक धर्म किसी भी महिला के प्रजनन चक्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो कि युवावस्था से शुरू होता है तथा मासिक धर्म स्वच्छताा प्रबंधन शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा और किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं की गरिमा दोनों के लिए महत्वपूर्ण एवं अभिन्न हिस्सा है, किन्तु जागरूकता की कमी मासिक धर्म प्रबंधन में एक बड़ी समस्या है। जिसकी वजह से महिलाओं को विभिन्न, स्वास्थ्य समस्याओं जैसे प्रजनन मार्ग में संक्रमण, कैंसर, एनिमिया एवं मानसिक समस्या का सामना करना पड़ता है।
कार्यक्रम में चित्रों के माध्यम से बताया गया है कि स्त्री प्रजनन अंगों की संरचना कैसी है और मासिक धर्म क्यूं आता है एवं साथ ही मासिक धर्म के दौरान किस प्रकार साफ-सफाई एवं सावधानियां रखनी चाहिए।