राजनांदगांव

जैन मुनियों पर अभद्र टिप्पणी, समाज ने राज्यपाल व सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
30-May-2022 4:24 PM
जैन मुनियों पर अभद्र टिप्पणी,  समाज ने राज्यपाल व सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 30 मई।
जैन समाज के धर्म गुरूओं के खिलाफ  अभद्र टिप्पणी करने वाले छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ  जैन समाज ने तत्काल हिरासत में लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय जैन समाज ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

जैन समाज के स्थानीय पदाधिकारी उत्तमचंद जैन, राजेश सिंगी व मोहन जैन ने बताया कि 25 मई को एक सार्वजनिक मंच से छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने विश्व को जीयो और जीने दो तथा अहिंसा का संदेश देने वाले तथा प्राणीमात्र के प्रति करूणा का भाव रखने वाले जैन मुनियों एवं जैन  साधु संतों के खिलाफ  आरोपी अमित बघेल ने अमर्यादित, अनर्गल व अभद्र टिप्पणी की है, जिससे समाज आहत है। 

स्थानीय जैन समाज ने इस घटना की निंदा करते आरोपी अमित बघेल को तत्काल हिरासत में लेकर उसके खिलाफ  वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है। जैन समाज ने 27 मई को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम पर तहसीलदार प्रति लारोकर को राजस्व कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जैन समाज के प्रमुखजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट