राजनांदगांव
शिविर में 11 आवेदनों का मौके पर निराकरण
13-May-2022 4:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 13 मई। नगर पंचायत गंडई के वार्ड नं. 4 में बुधवार को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक किया गया।
शिविर में अलग-अलग विभाग ने स्टॉल लगाकर वार्डवासियों से समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन लिए। शिविर के दौरान अलग-अलग विभागों को कुल 33 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें 11 आवेदन का मौके पर निराकरण किया गया। वहीं 22 आवेदन लंबित हैं। शिविर के दौरान ही राशन कार्ड का वितरण भी किया गया। शिविर के दौरान सीएमओ प्रमोद शुक्ला, पशु चिकित्सक डॉ. संदीप इंदुलकर, एसआई दिनेश पुरैना, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग सहित अन्य विभाग की टीम के अफसर व कर्मचारी मौजूद थे। इसके अलावा निकाय के प्रभारी अध्यक्ष चेतन देवांगन, पार्षद सूरज नामदेव, नीलम नामदेव व अन्य लोग उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


