राजनांदगांव

फ्लाई ओवर के नीचे व्यवस्थापन के विरोध में मटका कारोबारी
13-May-2022 12:52 PM
फ्लाई ओवर के नीचे व्यवस्थापन के विरोध में मटका कारोबारी

नेता प्रतिपक्ष से मदद की गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई।
सडक़ किनारे मटका कारोबार कर रहे दुकानदारों ने फ्लाई ओवर के नीचे व्यवस्थापन का विरोध किया है। व्यापारियों का कहना है कि नए जगह विस्थापित किए जाने से उनके कारोबार पर विपरीत असर पड़ेगा। इसी सिलसिले में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु से कारोबारियों ने अपनी व्यवहारिक दिक्कतों को गिनाते मामले में दखल देने की मांग की है।

मटका व्यापारियों का कहना है कि बरसों से ईमाम चौक-जयस्तंभ चौक मार्ग में व्यापारी कारोबार करते रहे हैं। एकाएक जगह को बदलने की जानकारी सामने आ रही है। पिछले एक माह से फ्लाई ओवर के नीचे व्यवस्थापन किए जाने की जानकारी आने से कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है। उनका मानना है कि कोरोना काल में पहले से ही व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। ऐसे में अब व्यवस्थापन होने से व्यवसाय को नुकसान होना तय है।

फ्लाई ओवर के नीचे व्यवसाय करने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो जाएगा। उक्त कारणों से हंडी पसरा को यथावत रखने की मांग करते रेणु साहू, मुन्नी साहू, प्रीति मेश्राम, सरिता मेश्राम, हेमकुमारी, तुलसी प्रजापति समेत अन्य लोगों ने व्यापारिक समस्या को लेकर लिखित में नेता प्रतिपक्ष को ज्ञापन सौंपा है।
 


अन्य पोस्ट