राजनांदगांव
सरपंच व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मई। ठेलकाडीह समेत आसपास के करीब 20 गांव को राजनांदगांव जिले में यथावत शामिल करने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत गातापारकला की सरपंच कल्पना वर्मा समेत ग्रामीणों ने सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव के नेतृत्व में सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग रायपुर के नाम कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव व गातापार कला सरपंच कल्पना वर्मा ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत ठेलकाडीह, महरूमकला, मरकामटोला, छछानपहरी, तुलसीपुर, फत्तेपुर, सिंगारपुर, गोपालपुर, चारभाठा, सिरसाही, आल्हानवागांव, रूरो, विचारपुर, गातापारकला, शिकारीटोला, पचपेडी सहित आसपास के लगभग 20 गांव को राजनंादगांव जिले में यथावत रखने की मांग की।
उन्होंने 9 बिन्दुओं पर अपनी समस्याएं भी रखी। जिसमें ठेलकाडीह से राजनंादगांव की दूरी मात्र 17 किमी है। जबकि वर्तमान नवीन प्रस्तावित जिला खैरागढ़ की दूरी 23 किमी, छुईखदान की दूरी 35 किमी तथा गंडई की दूरी 55 किमी है। वहीं ठेलकाडीह से 200 मी. की दूरी दक्षिण दिशा में राजनांदगांव की ब्लॉक की सीमा प्रारंभ हो जाती है। उत्तर में 5 किमी की दूरी पर राजनंादगांव ब्लॉक की सीमा प्रारंभ हो जाती है। पूर्व में भी 5 किमी की दूरी पर राजनंादगांव की सीमा प्रारंभ हो जाती है तथा दक्षिण दिशा में 9 किमी की दूरी पर डोंगरगढ़ की सीमा प्रारंभ हो जाती है। तीनों दिशाओं से राजनांदगांव ब्लॉक के गांवों से बहुत ही कम दूरी से लगा हुआ है। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर उन्होंने ज्ञापन में जानकारी दी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान नरेन्द्र वर्मा, मूलचंद, घुरसिंग वर्मा, गोरख, लतमार, कनक वर्मा, सतीश वर्मा, बालूराम, नत्थूराम साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।