राजनांदगांव
पानी बचाने महिलाओं ने छेड़ा अभियान
09-May-2022 3:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मई। मां बम्लेश्वरी जनहितकारी समिति के बैनर तले इस वर्ष मदर्स-डे के अवसर पर 8 मई को गांवों में महिला स्व-सहायता समूह, महिला फौज एवं ग्राम पंचायतत के सहयोग से नीर और नारी अभियाान के तहत हजारों की संख्या में सोख्ता गड्ढा निर्माण के लिए जारूकता अभियान चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मां बम्लेश्वरी के आह्वान पर महिलाएं सोखता गड्ढा निर्माण के लिए 412 गांव में बढ़-चढक़र अभियान को मूर्त रूप दे रही है। गत् दिनों मां बम्लेश्वरी की टीम दर्जनों गांव में बैठक एवं सभा लेकर सोख्ता गड्ढा निर्माण का महत्व को बताते कहा कि एक सोखता गड्ढा निर्माण से हजारों लीटर पानी संचय की जा सकती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे