राजनांदगांव

खैरागढ़-मोहला-मानपुर के आईएएस-आईपीएस कर रहे इलाके का दौरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 मई। मोहला-मानपुर और खैरागढ़ के ओएसडी नियुक्त होने के बाद आईएएस और आईपीएस अधिकारी सर्वसुविधायुक्त जगहों की तलाश के लिए इलाके का दौरा कर रहे हैं। मोहला-मानपुर में एस. जयवर्धन और यदुवल्ली अक्षय कुमार ओएसडी नियुक्त किया गया है। वहीं खैरागढ़ में डॉ. जगदीश सोनकर और अंकिता शर्मा ओएसडी के तौर पर अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं। दोनों जिले के ओएसडी पर नए जिले के अस्तित्व आने से पहले बुनियादी ढांचा खड़ा करने का जिम्मा है। लिहाजा ओएसडी लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचकर भौगोलिक और सामाजिक गतिविधियों से रूबरू हो रहे हैं।
मोहला-मानपुर के अधिकारियों की टीम महाराष्ट्र सीमा से सटे गांवों में भी पहुंच गई है। वहीं मोहला और मानपुर के बीच जमीन की तलाश की जा रही है। खैरागढ़ में पॉलिटेक्निक कॉलेज के अलावा डाईट के भवन को भी कलेक्टोरेट के तौर पर चिन्हांकित किया गया है। हालांकि यह तय नहीं है कि दोनों में से किस भवन को कलेक्टोरेट का रूप दिया जाएगा।
नव गठित जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी के ओएसडी एस. जयवर्धन, यदुवल्ली अक्षय कुमार, एसडीएम राहुल रजक, एसडीओपी मानपुर हरीश पाटिल, डीएसपी नक्सल ऑप्स मानपुर ताजेश्वर दीवान, थाना प्रभारी मानपुर लक्ष्मण केंवट, जनपद सीईओ डीडी मंडले, नायाब तहसीलदार श्रीजल साहू के साथ 7 मई को अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित बसेली, मदनवाड़ा, सीतागांव, डोमिकला, औंधी, कोहका का भ्रमण किया। नए जिले की स्थापना के लिए लॉजेस्टिक एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए कार्य युद्ध स्तर पर चलाने की दिशा में लगातार क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस थाना सीतागांव, डोमिकला कैम्प, पुलिस थाना औंधी का भ्रमण किए जवानों से मिले। क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति देखा। नक्सल गतिविधियों के संबंध में सूचना संकलन एवं नक्सल आपरेशन तेज करने को कहा। साथ ही सीतागांव गौठान, डोंगरगांव गौठानों, सरखेडा गौठान व नवागांव जलाशय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।