राजनांदगांव

राजनांदगांव, 8 मई। शहर कांग्रेस कमेटी महामंत्री व पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि बीपीएल कार्ड एवं सिंचाई परियोजना की मुआवजा राशि के मामले में जल संसाधन विभाग के ईई को मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान जिस तरह दोषी अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया, उसी तरह 16 करोड़ के बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण के भ्रष्टाचार और नियम विरूद्ध कार्य करने के मामले में सीएम कार्यालय के पत्र पर भी कार्रवाई नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी ठोस कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज कराने और सतर्कता विभाग रायपुर कार्यपालन अधीक्षण अभियंता एसी दुर्ग एनएच डिपार्टमेंट अथोरिटी आदि से जांच कराने का निर्देश दिए जाए, जिससे पूरा मामला उजागर होगा।
श्री ओस्तवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करते कहा कि जिस तरह से राज्य के तूफानी दौरे में आप निकले हैं, उसी तरह शहर प्रवास के दौरान निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण भ्रष्टाचार के मामले को उजागर कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा जाए।