राजनांदगांव

आदिवासी महिला सरपंच से जाति सूचक अपशब्द, जनपद सदस्य गिरफ्तार
08-May-2022 2:21 PM
आदिवासी महिला सरपंच से जाति सूचक अपशब्द, जनपद सदस्य गिरफ्तार

विधायक दलेश्वर के पूर्व प्रतिनिधि पर एक्ट्रोसिटी के तहत कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
डोंगरगढ़, 8 मई।
डोंगरगढ़ जनपद के सदस्य महेश सेन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने जनपद सदस्य पर एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।
डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के प्रतिनिधि रहे महेश सेन के विरुद्ध पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग मामलों में पुलिस से शिकायत की गई है। जिसमें अमलीडीह पंचायत की सरपंच चित्रलेखा मंडावी ने भी जाति सूचक अपशब्दों का उपयोग करने को लेकर  अनुसूचित जाति-जनजाति थाना में शिकायत की थी । पुलिस ने जांच के बाद आरोप को प्रथम दृष्टया सही मानते हुए  जनपद सदस्य को गिरफ्तार किया है। जनपद सदस्य पर सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति के लिए एक लाख रुपए का घूस लेने का भी आरोप है।

अमलीडीह के पूर्व सरपंच यादराम कंवर ने भी प्रशासन से लिखित में शिकायत की है। वहीं महेश सेन पर पंचायत के आदिवासी उपसरपंच किशोर कंवर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप लगा है। इस मामले को लेकर भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही है। रामाटोला में कल भाजपा के नेताओं ने मुख्यमंत्री एवं विधायक दलेश्वर साहू का पुतला भी फूंका है।  

भाजपा का कार्रवाई को लेकर प्रशासन पर ढ़ीला रूख अख्तियार करने का आरोप भी है। महेश सेन पर कार्रवाई नहीं किए जाने से डोंगरगढ़ ब्लॉक में काफी  खलबली मची हुई है। इस संंबंध में डोंगरगढ़ एसडीओपी केके पटेल ने ‘छत्तीसगढ़’  को बताया कि एक्ट्रोसिटी की शिकायत के बाद जांच के बाद जनपद सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। राजनीतिक रूप से महेश सेन को पुलिस में शिकायत करने के बाद से कांग्रेस के कुछ नेताओं ने बचाने की कोशिश की। राजनीतिक संरक्षण के चलते देर से पुलिस ने कार्रवाई की है। महेश सेन के विरुद्ध हुई कार्रवाई के बाद दूसरे मामलों में भी अपराध दर्ज करने की मांग उठ रही है। खासतौर पर उपसरपंच के खुदकुशी किए जाने के मामले में जनपद सदस्य को जिम्मेदार ठहराते पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है।
 


अन्य पोस्ट