राजनांदगांव

19 छात्राओं को मिली साइकिल
07-May-2022 3:42 PM
19 छात्राओं को मिली साइकिल

राजनांदगांव, 7 मई। सरस्वती साइकिल योजना का लाभ शुक्रवार को शासकीय किसान उच्चतर माध्यमिक शाला करमतरा की छात्राओं को मिला। इस योजना तहत कुल 19 छात्राओं को नई साइकिल दी गई।  सरकारी साइकिल प्राप्त करअब इन छात्राओं को अपने घर से पैदल स्कूल आना नहीं पड़ेगा। इसके पूर्व इन पात्र हितग्राही स्कूली बालिकाओं को किसी के आसरे या फिर स्वयं ही पैदल आना-जाना पड़ता था। अब नई साइकिल पाकर छात्राएं कााफी प्रफुल्लित हैं।

संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता रामप्रसाद देवांगन ने बताया कि साइकिल वितरण समारोह का आयोजन शाला परिसर में ही किया गया। प्राचार्य राजेश शर्मा में इन छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस आयोजन में सरपंच रोमेश्वरी साहू, शाला विकास व प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामकुमार साहू, शाला के वरिष्ठ व्याख्याता किसन सिंग सोरी सहित पालकगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट