राजनांदगांव

रमन ने जानी राज्य सरकार की असफलताओं एवं झूठी घोषणाओं के बारे में लोगों की राय
07-May-2022 3:41 PM
रमन ने जानी राज्य सरकार की असफलताओं एवं झूठी घोषणाओं के बारे में लोगों की राय

20 मई तक करेंगे जमीनी हकीकत का सर्वे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मई।
भाजपा ने स्व. कुशाभाउ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष को कार्य विस्तार योजना के तहत विधानसभा 2023 की तैयारियों को शुरू कर दिया है। इसी परिप्रेक्ष्य में भाजपा के सभी छोटे से बड़े कार्यकर्ता एवं नेता 5 से 20 मई तक 15 दिनों तक सभी शक्ति केंद्रों के माध्यम से बूथों पर जमीनी हकीकत का सर्वे करेंगे। इसी के तहत शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह टेडेसरा ग्राम के शक्ति केंद्र एवं बूथ में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद करते राज्य सरकार की असफलताओं एवं झूठी घोषणाओं के बारे में लोगों की राय जानी।

टेडेसरा शक्ति केंद्र में डॉ. रमन सिंह से एक व्यक्ति ने पूछा कि भाजपा शासनकाल की योजनाएं क्यों बंद हो गई। इस पर डॉ. सिंह ने बताया कि भाजपा गरीबों के लिए दिल से योजनाओं का क्रियान्वयन किया करती थी। जबकि आज की सरकार सिर्फ  और सिर्फ  चुनाव के लिए घोषणा करती है। सत्ता पाने के लिए गंगाजल की कसम खाने वाली सरकार की नीयत और नीति को साढ़े 3 वर्ष में जनता ने देखा है।

डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित किया गया। मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत 9000 बच्चों का भाजपा ने दिल का ऑपरेशन नि:शुल्क कराया था। पांच लाख रुपए की केंद्र की स्वास्थ्य बीमा योजना को राज्य सरकार ने लागू नहीं किया और बेटी की चिंता के लिए सामूहिक विवाह योजना के तहत भाजपा सरकार ने हजारों बेटियों का विवाह कराया था । नाई, मोची एवं प्रत्येक वर्ग की चिंता भाजपा ने की थी। इस तरह से असंगठित क्षेत्र एवं संगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए  भाजपा ने योजना बनाई थी। कार्यक्रम का संचालन सावन वर्मा व आभार प्रदर्शन रोहित चंद्राकर ने किया। कार्यक्रम में सचिन बघेल सहित अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट