राजनांदगांव

पखवाड़ेभर बाद भी नहीं सुलझी कम्प्यूटर ऑपरेटर की मौत की गुत्थी
07-May-2022 3:18 PM
पखवाड़ेभर बाद भी नहीं सुलझी कम्प्यूटर ऑपरेटर की मौत की गुत्थी

परिवार व ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 7 मई।
गुंडरदेही में 14 अप्रैल को तालाब में तैरती मिली महिला बाल विकास विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर तिलक सिन्हा की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। घटना के पखवाड़ेभर बाद पुलिस की जांच किसी निष्कर्ष व नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद भी प्रकरण में पुलिस जांच की दिशा तय नहीं कर पाई है। इधर घटना के 20 दिन बाद भी मौत के कारणों का खुलासा नहीं होने से पीडि़त परिवार तथा जोरातराई के ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

ग्राम जोरातराई निवासी इंदलराम सिन्हा का 25 वर्षीय पुत्र तिलकराम सिन्हा महिला बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय अंबागढ़ चौकी में कम्प्यूटर के पद पर कार्यरत था। युवक 12 अप्रैल को अपने घर से काम पर निकला तो वापस नहीं लौटा।
13 अप्रैल को पीडि़त परिवार ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 14 अप्रैल को तिलक का शव जोरातराई से लगे ग्राम गुंडरदेही के तालाब में तैरते मिली थी। तिलक का मोबाइल व बाइक की चाबी उसके 4 दोस्तों के पास से बरामद हुआ था। अंबागढ़ चौकी पुलिस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

तिलक के माता-पिता एवं परिजनों ने शुक्रवार को अंबागढ़ चौकी पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते सुस्त कार्रवाई के लिए आक्रोश जाहिर किया। पीडि़त परिवार और ग्रामीणों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते आरोपियों को तत्काल हिरासत में लेने की मांग की।

राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने शुक्रवार को अंबागढ़ चौकी पहुंचकर तिलकराम सिन्हा के मामले में राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। श्री अग्रवाल ने अपने ज्ञापन में बताया कि घटना के 24 दिन गुजरने के बाद भी पुलिस इस मामले में अब तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई है।  पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्र चिन्ह खड़ा करते इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।  टीआई कार्तिकेश्वर जांगडे ने बताया कि पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखकर हर एंगल से जांच कर रही है।
 


अन्य पोस्ट