राजनांदगांव

किसाानों ने फसल बीमा को लेकर किया प्रदर्शन
04-May-2022 9:36 PM
किसाानों ने फसल बीमा को लेकर किया प्रदर्शन

राजनांदगांव, 4 मई। भाजपा मंडल छुरिया व कुमर्दा के संयुक्त तत्वावधान में गत् दिनों छुरिया तहसील के लगभग 100 गांव के किसानों ने प्रदर्शन कर फसल बीमा राशि को लेकर राज्य सरकार एवं बीमा कंपनी से अपनी भड़ास निकालकर तहसील कार्यालय का घेराव कर 15 दिन के अंदर समस्या को हल करने कहा।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, दिनेश गांधी, चंद्रिका डडसेना, रविन्द्र वैष्णव, हिरेंद्र साहू, किरण वैष्णव, ललिता कवर, मिथलेश दुबे, आत्माराम चंद्रवंशी, घासी साहू, राधेश्याम शर्मा, रोमी भाटिया, अजय पटेल, संजय सिन्हा, खिलेशर साहू, बोधन साहू, अनिरुद्ध चंद्रकार, शेखर भरदाज, भुनेश्वर साहू, एकांत चंद्राकार, भेषबाई साहू, दीनदयाल साहू, आलोक मिश्रा, हनीफ कुरैशी, मनीष जैन आदि शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट