राजनांदगांव

पेट्रोल पंप कारोबारी के घर चोरी
26-Apr-2022 2:38 PM
 पेट्रोल पंप कारोबारी के घर चोरी

 डेढ़ लाख नगद और जेवर पार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अप्रैल।
शहर के पाताल भैरवी मंदिर के समीप एक मकान में बीती रात चोरों ने नगदी समेत सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए हैं। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
 
बसंतपुर थाना प्रभारी राजेश साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि  शहर के पाताल भैरवी मंदिर के समीप एक पेट्रोल पंप संचालक नोहर सिन्हा का निवास है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर करीब डेढ़ लाख रुपए नगद और 4 तोला सोने का लॉकेट व चांदी के जेवर पार कर दिया।

बताया जा रहा है कि चोरों ने करीब डेढ़ लाख नगद और सोने-चांदी के जेवर पार किए हैं।
 आज सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

 


अन्य पोस्ट