राजनांदगांव

निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में बच्चा डूबा, मौत
25-Apr-2022 4:48 PM
निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में बच्चा डूबा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अप्रैल।
शहर के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के एक निर्माणाधीन मकान में रविवार को एक 6 वर्षीय बालक की गिरने के बाद डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद बालक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। चिखली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के शिवनगर में एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करने वाली एक महिला अपने 6 वर्षीय बालक को लेकर कार्य स्थल पर पहुंची थी। अपने बालक की निगरानी करते हुए महिला मजदूरी कर रही थी। खेलते-खेलते मासूम अजय उके निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक के पानी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि मजदूर महिला पूर्व पार्षद श्यामा सुखदेवे के मकान में किरायेदार है। इधर सूचना के बाद चिखली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि मासूम की सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत के बाद मजदूर महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं निर्माणधीन मकान में काम करने वाले मजदूरों में भी शोक की लहर है।
 


अन्य पोस्ट