राजनांदगांव

औंधी-खाडग़ांव और साल्हेवारा को नवीन तहसील बनाने प्रारंभिक सूचना का प्रकाशन
23-Apr-2022 3:06 PM
औंधी-खाडग़ांव और साल्हेवारा को नवीन तहसील बनाने प्रारंभिक सूचना का प्रकाशन

दावा-आपत्ति पर 60 दिवस में निराकरण के निर्देश

राजनांदगांव, 23 अप्रैल। राजनांदगांव जिले के मानपुर तहसील के ग्राम औंधी एवं खडग़ांव और छुईखदान तहसील के ग्राम साल्हेवारा को नवीन तहसील बनाए जाने संबंध में प्रारंभिक सूचना का प्रकाशन छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) में किया गया है। ग्राम औंधी और खडग़ांव को नवीन तहसील बनाने के लिए दावा-आपत्ति प्राप्त होने पर नियत समयावधि 60 दिवस के भीतर निराकरण कर 11 जून 2022 की स्थिति में स्पष्ट अभिमत देकर कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह ग्राम साल्हेवारा को नवीन तहसील बनाने के संबंधी प्रारंभिक सूचना के संबंध में दावा-आपत्ति प्राप्त होने पर नियत समयावधि 60 दिवस के भीतर निराकरण कर 16 जून 2022 की स्थिति में स्पष्ट अभिमत सहित कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
 


अन्य पोस्ट