राजनांदगांव
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बघेल निलंबित
22-Apr-2022 3:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई
राजनांदगांव, 22 अप्रैल। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम तुमड़ीबोड़ के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी चमन बघेल को ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर सिन्हा से तुमड़ीबोड़ प्रवास के दौरान ग्रामीणों ने चमन बघेल के विरूद्ध मुख्यालय में निवास नहीं करने, ग्रामसभा में उपस्थित नहीं रहने तथा शासकीय योजनाओं की जानकारी नहीं देने की शिकायत की थी, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी चमन बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में बघेल का मुख्यालय कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मानपुर होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे