राजनांदगांव

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बीपीओ सेंटर का किया निरीक्षण
20-Apr-2022 3:02 PM
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बीपीओ सेंटर का किया निरीक्षण

प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियों से हुए रूबरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल। 
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को जिले के ग्राम पंचायत टेडेसरा में संचालित आरोहण बीपीओ सेंटर का निरीक्षण किया। मंत्री सिंधिया ने बीपीओ सेंटर में संचालित गतिविधियों से रूबरू हुए।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने सेंटर में संचालित गतिविधियों से मंत्री सिंधिया को रूबरू कराया। उन्होंनेे बताया कि बीपीओ सेंटर में स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित कर सुलभ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का बेहतरीन प्रयास किया जा रहा है। यहां जिले के साथ-साथ आसपास के अन्य जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर एवं कौशल में वृद्धि के उद्देश्य से आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भविष्य में आदिवासी आबादी को भी रोजगार के अवसर मिले इस उद्देश्य से मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी और बिरेझर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को 1000 नौकरी की पेशकश की गई है।

उन्होंने बताया कि आरोहण बीपीओ के तहत वर्ष 2022-23 में कार्यरत सीटों की संख्या में वृद्धि करते लगभग 2000 सीटों में कार्य प्रारंभ किए जाने हेतु भविष्य की कार्य योजना निर्धारित की गई है। इसके साथ ही आगामी समय में इसका संचालन 24 घंटे सातों दिन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर 2019 से 31 जुलाई 2020 तक आरोहण बीपीओ सेंटर पूर्णत: बंद रहा। इसके बाद 1 सितंबर 2020 से जिला प्रशासन द्वारा इसे पुन: प्रारंभ किया गया। पहले 350 सीट थी, जिसे जिला प्रशासन द्वारा बढ़ाकर 1 हजार किया गया। मंत्री सिंधिया ने बीपीओ सेंटर की संचालन व्यवस्था और कार्यक्रम को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद  संतोष पाण्डेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट