राजनांदगांव

सरकार के कार्यों पर जनता ने जताया भरोसा- चुम्मन
18-Apr-2022 3:31 PM
सरकार के कार्यों पर जनता ने जताया भरोसा- चुम्मन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अप्रैल।
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चुम्मन साहू ने खैरागढ़ के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर कहा कि जनता ने प्रदेश सरकार के विकास कार्यों व सुशासन पर भरोसा जताया है। जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी को जीताकर सरकार के कामकाज पर मुहर लगाई है। उपचुनाव का यह परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के मूड को समझने के लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश की जनता विकास और सुशासन के साथ है।

महामंत्री श्री साहू ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने बीस हजार से अधिक मतों से शानदार जीत दर्ज की है। यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनहितैषी नीतियों पर जनता के विश्वास का परिणाम है।

 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना महामारी के विषम परिस्थितियों के बावजूद जो जनहित में काम कराया है और योजना का क्रियान्वयन कराया है, उस पर जनता ने अपनी सहमति दी है। कांग्रेस सरकार ने पिछले सवा तीन सालों में प्रदेश के हर वर्ग किसान, मजदूर, आदिवासी, महिला, अनुसूचित जाति, युवा सभी के लिए काम किया। छत्तीसगढ़ के किसान से लेकर सभी वर्ग खुश हंै।
उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार सभी की तरक्की के लिए रास्ते खोले है। यही कारण है सभी वर्ग के लोग कांग्रेस की सरकार से खुश हैं।
 


अन्य पोस्ट