राजनांदगांव

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर की जयघोष से गूंजी संस्कारधानी
17-Apr-2022 1:07 PM
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर की जयघोष से गूंजी संस्कारधानी

शहर में भव्य शोभायात्रा में हजारों की तादाद में भक्तों का रेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अप्रैल।
भगवान हनुमान जयंती पर शनिवार को जय हनुमान ज्ञान गुण सागर की जयघोष  के साथ शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हजारों की तादाद में भक्तों का रेला शामिल रहा। शोभायात्रा में युवाओं के अलावा युवतियां और  महिला-पुरूष बड़ी संख्या में शामिल हुए। डीजे की धुन और हनुमान चालीसा पाठ, गाजे-बाजे के साथ भगवा रंग का झंडा लिए लोग भक्तिगीतों में थिरकते  नजर आए।

शोभायात्रा का शहर के अलग-अलग स्थानों में भव्य स्वागत किया गया। इधर पुलिस विभाग ने भी शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों में पुलिस जवानों की तैनाती की थी। वहीं हनुमान जयंती पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के हनुमान मंदिरों में समितियों द्वारा पूजा-अर्चना का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। जिससे हनुमान जयंती पर शनिवार का दिन शहर में भक्तिमय माहौल बना रहा। शोभायात्रा में आयोजन समिति ने हनुमान चलित झांकी भी निकाली गई। शोभायात्रा में युवाओं ने हनुमान भजनों में थिरकते भी रहे।

शोभायात्रा शहर के म्युनिसिपल स्कूल से प्रारंभ होकर गुरूद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, दुर्गा चौक, इंदिरा नगर, नंदई चौक, कुंआ चौक, बसंतपुर थाना चौक, सदर लाइन, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, पुराना गंज लाइन, लखोली चौक, मठपारा, जीई रोड़ समेत अन्य मार्गों में भ्रमण कर म्युनिसिपल स्कूल में समाप्त हुआ।

मंदिरों में लगा रहा तांता
हनुमान जयंती अवसर पर शहर समेत जिलेभर के अलग-अलग मंदिरों में सुबह से ही हनुमान भक्तों का तांता लगा रहा। हनुमान मंदिरों में भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा समेत अन्य मंत्रों व अनुष्ठानों का आयोजन किया। इसके अलावा मंदिरों में प्रसादी वितरण व भजनों का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर मंदिरों व शहर में विभिन्न आयोजन का सिलसिला चलता रहा।  हनुमान जयंती पर भक्तों में उत्साह का नजारा भी देखने को मिला।


अन्य पोस्ट