राजनांदगांव

राजनांदगांव, 15 अप्रैल। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिले की टीम अंडर-23 के गठन के लिए 17 अपै्रल को दिग्विजय स्टेडियम में चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया है। चयन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी। अंडर-23 खिलाडिय़ों के लिए वर्ष 2022-23 के लिए कट -ऑफ डेट 01 सितंबर 1999 रहेगी, जिन खिलाडिय़ों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका, वे ही इस चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हंै, तथा वे खिलाड़ी जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, वे चयन प्रक्रिया के दिन सुबह 9 बजे आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। खिलाडिय़ों का चयन एसोसिऐशन द्वारा नियुक्त चयन कर्ताओं द्वारा किया जाएगा।
उक्त चयन प्रक्रिया से खिलाडिय़ों का चयन कर सघन प्रशिक्षक शिविर लगाया जाएगा।
शिविर में प्रदर्शन के आधार पर खिलाडिय़ों का चयन जिले की टीम अंडर 23 का गठन किया जाएगा, जो कि छत्तीसगढ़ स्टेेट क्रिकेट संघ द्वारा 15 मई से आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट सत्र 2022-23 में भाग लेगी। सभी मैच तीन दिवसीय होंगे।