राजनांदगांव

कर्मा जयंती में सीएम-गृहमंत्री होंगे शामिल
27-Mar-2022 3:07 PM
कर्मा जयंती में सीएम-गृहमंत्री होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च।
जिला साहू संघ राजनांदगांव द्वारा भक्त माता कर्मा की जिला स्तरीय जयंती समारोह 28 मार्च को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया।  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि व अध्यक्षता गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। डोंगरगाव विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, पूर्व विधायक भोलाराम साहू व खेदूराम साहू विशेष अतिथि होंगे।

जिला साहू संघ के महामंत्री अमरनाथ साहू ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन मे प्रथम दिवस 27 मार्च को युवा सम्मेलन, रक्तदान शिविर, रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमणकाल के कारण दो साल के अंतराल में हो रहे इस आयोजन के प्रति समाज के लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।  सोमवार 28 मार्च को भव्य शोभायात्रा के साथ मां कर्मा की झांकी निकाली जाएगी, जो नगर भ्रमण करते जिला साहू सदन पहुंचेगी। तत्पश्चात सामुहिक आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।


अन्य पोस्ट