राजनांदगांव

प्रदर्शन के लिए हाईवा-ट्रैक्टर लेकर पहुंचे मालिक
04-Feb-2022 3:51 PM
प्रदर्शन के लिए हाईवा-ट्रैक्टर लेकर पहुंचे मालिक

संघ का आरोप -कार्रवाई के आड़ में मालिक हो रहे परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी ।
खनिज संपदा के अवैध उत्खनन के खिलाफ हो रही कार्रवाई की आड़ में जिले के हाईवा-ट्रेक्टर मालिकों ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट परिसर के सामने प्रदर्शन किया।
जिला बिल्डिंग मटेरियल परिवहन संघ का कहना है कि कार्रवाई को आड़ बनाकर वाहन मालिकों को परेशान किया जा रहा है। जिसके चलते नियमानुसार परिवहन करने के दौरान हाईवा और ट्रैक्टरों को पकड़ा जा रहा है।

तीन सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे मालिकों ने स्थानीय सर्वेश्वरदास हाईस्कूल मैदान में वाहन खड़ी कर दी, जिसमें हाईवा और ट्रैक्टर को कतारबद्ध रूप से खड़ा कर दिया गया। विरोध जताने के लिए मालिक वाहन लेकर पहुंचे। अवैध रेत खनन पर शिकंजा कसने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देशित किया है। प्रशासनिक अफसर खनन से निकले संपदाओं को परिवहन करने ले जा रहे हाईवा और ट्रैक्टरों को पकड़ रहे हैं। मालिकों पर सीधे जुर्माना और कार्रवाई भी की जा रही है।

संघ ने 4 सूत्रीय मांग में जिले में शासन द्वारा स्वीकृत रेत खदान का शासन की दर से नियमित रूप से संचालन, प्रदेश में सभी खदानों का शासन द्वारा निर्धारित मूल्य तय करने, क्रेशर संचालकों को प्रति वाहन रायल्टी देने की बाध्यता तय करने व बिल्डिग मटेरियल परिवहन सुचारू रूप से नहीं होने से मजदूरों और वाहन मालिकों की हालात में सुधार के लिए सरकार से मांग की है। उधर प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जिलेभर के हाईवा और ट्रैक्टर मालिक पहुंचे। मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के जरिये संघ ने ज्ञापन सौंपने से पूर्व रैली भी निकाली।

समर्थन देने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष
वाहन मालिकों को नगर निगम के नेताप्रतिपक्ष किशुन यदु ने भी समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा का मालिकों को पूरा समर्थन है। हर तरह के संकट में भाजपा साथ खड़ी है।
इस दौरान आशीष डोंगरे, राजू वर्मा भी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट