राजनांदगांव

ग्राहक सेवा केंद्र से ढाई लाख के सामान पार
25-Jan-2022 4:17 PM
ग्राहक सेवा केंद्र से ढाई लाख के सामान पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 25 जनवरी।
अज्ञात चोरों ने छुईखदान थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कुकुरमुड़ा चौक स्थित ग्राहक सेवा केंद्र दुकान में रखे नगदी सहित समान को मिलाकर लगभग 2 लाख से अधिक की चोरी दुकान का शटर का ताला तोडक़र कर लिया है।
मिली जानकारी अनुसार शनिवार-रविवार दरम्यानी रात कुकुरमुड़ा चौक में स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र से चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपए का सामान पार कर दिया है। बताया जाता है कि छुईखदान थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकुरमुड़ा चौक में ग्राहक सेवा केन्द्र संचालित है। उक्त ग्राहक सेवा केंद्र में ग्राहक सेवा केंद्र के कामों के अलावा अन्य दैनिक उपयोगी वस्तुओं की बिक्री भी किया जाता है।

दुकान का संचालक रूपेश साहू जब रविवार सुबह अपने दुकान आया तो शटर एवं लॉक टूटा हुआ था। संचालक ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की उपस्थित में दुकान खोलकर देखा गया तो पता चला कि चोरी की घटना घटित हुआ है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम खराब होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने दुकान से हाथ साफ  कर लिया है। अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर का ताला तोडक़र नकदी दस हजार रुपए के अलावा एक लैपटॉप, एक दर्जन से भी अधिक स्क्रीन टच मोबाइल एवं की-पेड़ मोबाइल, मोबाइल पाट्स, कपड़ा सहित अन्य सोमान की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी अनुमानित कीमत ढ़ाई लाख रुपए से अधिक बताया जा रहा है। दुकान संचालक ने उक्त मामले की रिपोर्ट छुईखदान थान में दर्ज करवाया है।  पुलिस मामले की विवेचना में तत्परता से जुट गई है।

इधर छुईखदान थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने बताया कि चोरी हुई है। चोरों की पतासाजी की जा रही है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट