राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी। समर्थन मूल्य पर निर्धारित धान खरीदी की तारीख को आगे बढ़ाने और असमय बारिश से खराब हुए फसलों के एवज में मुआवजा की मांग लेकर जिला भाजपा किसान मोर्चा ने राज्यपाल के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
किसान मोर्चा ने 4 बिन्दुओं पर अपनी मांगों पर ज्ञापन सौंपते कहा कि धान खरीदी के लिए शासन द्वारा 2 माह दिसंबर और जनवरी की समय सीमा नियत की गई है। जिसमें 28-29 दिसंबर और जनवरी के दूसरे सप्ताह में बेमौसम बारिश होने के कारण खरीदी प्रभावित हुई। प्रदेशभर के लगभग एक तिहाई से ज्यादा किसान अभी तक अपनी उपज की बिक्री नहीं कर पाए हैं। धान खरीदी के लिए समय कम बचा है, ऐसी स्थिति में किसानों को धान क्रिी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वहीं बेमौसम बारिश के कारण रबी की फसलें का भारी नुकसान होने के कारण किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें व्याप्त हो गई है। राज्य सरकार प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए जाने की तत्काल घोषणा करें एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के क्षति का आंकलन कराकर बीमा राशि का मुआवजा दिलाए। वहीं चालू रबी फसल के लिए किसानों को यूरिया, डीएपी, पोटाश जैसे खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। ऐसे में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं तथा शासन द्वारा निर्धारित धान खरीदी नीति के अनुसार उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव समयावधि में नहीं हो रहा है। नियमानुसार बफर लिमिट से ज्यादा धान भंडारित होने पर 72 घंटे के अंदर परिवहन किए जाने की निवार्यता है, किन्तु उसका पालन वर्तमान सरकार द्वारा विगत प्रत्येक वर्षों में नहीं किय जा रहा है। जिसके कारण भारी शार्टेज आने से किसानों का सेवा सहकारी समितियों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है।
भाजपा किसान मोर्चा ने उक्त सभी मांगों को 10 दिवस के अंदर पूर्ण करने राज्य सरकार को निर्देशित करने की मांग की अन्यथा प्रदेशभर में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष हिरेन्द्र साहू, दयालदास साहू, खम्हन ताम्रकार, खिलेश्वर साहू, महेश साहू समेत अन्य लोग शमिल थे।