राजनांदगांव

जिपं सदस्य पाल ने किया सहकारी समिति का निरीक्षण
11-Jan-2022 6:09 PM
जिपं सदस्य पाल ने किया सहकारी समिति का निरीक्षण

कलेक्टर को समस्याओं से कराया ध्यानाकर्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 11 जनवरी। जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल गत् दिनों झूरानदी सेवा सहकारी समिति पहुंचकर निरीक्षण किया। इसके बाद कलेक्टर को समस्याओं से अवगत कराया। इस पर कलेक्टर ने जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया।

बताया गया कि झूरानदी सेवा समिति में कार्यरत मजदूरों का भुगतान पिछले साल का नहीं हुआ है। मामले को गंभीरता से लेते जिपं सदस्य श्रीमती पाल ने सहकारिता अधिकारी शशिकांत श्रीवास एवं फूड इंस्पेक्टर गरिमा सोरी के साथ झूरानदी सेवा सहकारी समिति का जायजा लिया। 

समिति प्रबंधक प्रकाशचंद वर्मा ने बताया कि अब तक 45000 क्विंटल से भी ज्यादा की खरीदी हो चुकी है। ट्रांसपोर्टर द्वारा धान उठाने में हो रही विलंब की जानकारी दी। श्रीमती पाल ने ट्रांसपोर्टर को तत्काल धान उठाने कहा। साथ ही कलेक्टर को मजदूरों का पिछले एक साल का भुगतान नहीं होने तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा धान उठाव नहीं करने व खरीदी के लिए जगह की कमी की समस्याओं से अवगत कराया गया। इस पर कलेक्टर ने जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया।

निरीक्षण उपरांत श्रीमती पाल ने मजदूरों व किसानों से चर्चा करते कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल अवगत कराएं। इस दौरान  किसान कांग्रेस महामंत्री रंजीत सिंह चंदेल, गोरेलाल नागवंशी, देवलाल पुलत्स्य, रोहित पुलत्स्य, प्रेमलाल साहू, शेरसिंह मंडावी, मनहरण साहू, दिलीप नागवंशी सहित किसान व हमाल उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट