राजनांदगांव

समस्याओं के लिए पार्षद से संपर्क करने की अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलाव व नगर निगम कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव प्रकरण से नगर निगम कार्यालय में 20 जनवरी तक के लिए आम नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के साथ-साथ प्रतिदिन अनेक लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। इस कारण (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के अलावा नागरिकों को कोरोना संक्रमण से दूर रखने को दृष्टिगत रखते निगम कार्यालय 10 से 20 जनवरी 2022 तक आम नागरिकों के आने जाने हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाता है। अति आवश्यक सेवा से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए वार्ड पार्षद से संपर्क करें, ताकि पार्षद निगम के संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से दूरभाष (मोबाईल) में संपर्क कर समस्या का निराकरण कराएंगे। आयुक्त चतुर्वेदी ने नागरिकों से अपील की है कि अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले, मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग करें, बार-बार साबुन से हाथ धोएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, इसके अलावा सर्दी, खासी या बुखार के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या डॉक्टर से संपर्क करे, कोरोना का टीका अवश्य लगावे। उन्होंने कहा कि सावधानी बरतकर ही हम कोरोना महामारी से लड़ सकते हैं।