राजनांदगांव

परगनिहा ने किया रक्तदान
03-Jan-2022 5:16 PM
परगनिहा ने किया रक्तदान

राजनांदगांव, 3 जनवरी। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के रजिस्ट्रार दीपक परगनिहा ने नववर्ष के प्रथम दिन जिला चिकित्सालय राजनांदगांव में रक्तदान किया। श्री परगनिहा के इस कार्य के लिए प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर ने बधाई देते विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बताया। महाविद्यालय के रेडक्रॉस प्रभारी  डॉ.भाटिया ने श्री परगनिहा को बधाई देते कहा कि रक्तदान एक महादान होता है और प्रत्येक व्यक्ति जो सक्षम है, उन्हें यह कार्य अवश्य करना चाहिए।


अन्य पोस्ट