राजनांदगांव
कलेक्टर-आयुक्त ने वृद्धजनों को भेंट किया गमला
03-Jan-2022 11:31 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 2 जनवरी। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने शनिवार सुबह भगवान महावीर वृद्धाश्रम पहुंचकर वृजनों को फल, मिष्ठान, खाद सामग्री वितरण व गमलो भेंटकर आशीर्वाद लिया। इसके अलावा निगम आयुक्त ने एसएलआरएम सेंटरों में पहुंचकर स्वच्छता दीदीयों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर सिन्हा और आयुक्त चतुर्वेदी ने कहा कि वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से आशीर्वाद लेते कहा कि नववर्ष आप लोगों के जीवन में खुशियां लेकर आए। साथ ही आप लागों का आशीर्वाद हम सबको मिलता रहे।श्री चतुर्वेदी ने निगम सीमाक्षेत्र स्थित 17 एसएलआरएम सेंटर में रेवाडीह, पेंड्री, पुलिस लाईन 18 एकड़, मोतीपुर, मिलचाल, स्वच्छता दीदीयों से रूबरू होते नववर्ष की बधाई देते गमला भेंट किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे