राजनांदगांव
मेयर ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
01-Jan-2022 4:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 1 जनवरी। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने गुरुवार को वार्ड नं. 29 मठपारा में अधोसंरचना मद अंतर्गत 7 लाख रुपए की लागत से रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, सतीश मसीह, विनय झा, गणेश पवार, शरद पटेल, विजय राय, गगन आईच, अरूण देवांगन, राजेश यादव, आशीष डोंगरे उपस्थित थे। कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शासन द्वारा स्वीकृत राशि से शहर के 51 वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज इस वार्ड के मठपारा में रोड एवं नाली निर्माण कराने भूमिपूजन किया जा रहा हैै। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। इसी प्रकार अन्य विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर वार्ड में कराए जाएंगे। इस अवसर पर उप अभियंता हरिशंकर वर्मा सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे