राजनांदगांव

रमन ने वरिष्ठ अधिवक्ता तिवारी का जाना कुशलक्षेम
31-Dec-2021 4:52 PM
रमन ने वरिष्ठ अधिवक्ता तिवारी का जाना कुशलक्षेम

निवास में पहुंचकर की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर।
पूर्व मुख्यमंत्री, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विधायक डॉ. रमन सिंह ने गत् दिनों प्रतिष्ठित अधिवक्ता पीकेसी तिवारी के चिखली स्थित निवास में पहुंचकर मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने उनकी अस्वस्थता की जानकारी मिलने पर वे रविवार को चिखली स्थित निवास में पहुंचकर श्री तिवारी से भेंट करते उनका कुशलक्षेम पूछा। डॉ. सिंह ने गणमान्य नागरिक प्रभात तिवारी के पुत्र अधिवक्ता प्रशांत तिवारी, अधिवक्ता सुशांत तिवारी सहित सभी परिवारजनों से भी भेंट की और उन्हें आशीर्वाद दिया।

ज्ञात हो कि पं. तिवारी छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त चुनिन्दा वरिष्ठ अधिवक्ताओं में गिने जाते हैं और विगत कई वर्षों से उच्च न्यायालय बिलासपुर में वकालत करते रहे हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता पीकेसी तिवारी जो कान्यकुब्ज सभा राजनांदगांव के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और लगातार 15 वर्षों तक कान्यकुब्ज सभा राजनांदगांव के अध्यक्ष रहे एवं वर्तमान संरक्षक सदस्य हैं। वे पूर्व में जनपद पंचायत अध्यक्ष राजनांदगांव, शासकीय विधि महाविद्यालय राजनांदगांव के क्रिमिनल लॉ के अतिथि प्राध्यापक, लोक अभियोजक, जिला बार एसोसिएशान राजनांदगांव के अध्यक्ष पद को सुशोभित किया है और अन्य कई अहम पदों पर रहते जनसेवा से जुड़े रहे हैं और राजनांदगांव शहर के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य नागरिकों में गिने जाते हैं। विगत कुछ दिनों से वरिष्ठ अधिवक्ता पं. पीकेसी तिवारी अपनी अस्वस्थता के कारण अपने निज निवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट